Sunday , September 15 2024
Breaking News

कोहली की पारी ने RCB को प्‍लेऑफ की रेस में बनाए रखा, पंजाब किंग्‍स के अरमानों पर फिरा पानी

RCB ने गुरुवार को आईपीएल 2024 के मैच में पंजाब किंग्‍स को 60 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही RCB ने प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, पंजाब किंग्‍स के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें खत्‍म हो गई है। मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब किंग्‍स प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी।आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्‍होंने केवल 47 गेंदों में सात चौके और छह छक्‍के की मदद से 92 रन बनाए। कोहली और रजत पाटीदार (55) की उम्‍दा पारियों के दम पर आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 241 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स की टीम 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।आरसीबी ने जीत का चौका लगाया। आरसीबी के इस जीत के साथ 12 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब किंग्‍स के 12 मैचों में 8 अंक हैं और अब अगले दो मैचों में वो अपनी साख के लिए मैदान संभालेगी।पंजाब के पास सनराइजर्स हैदराबाद का खेल बिगाड़ने का सुनहरा मौका होगा, जिससे उसकी भिड़ंत अपने लीग चरण के आखिरी मुकाबले 19 मई को होगी। इससे पहले वह 15 मई को राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी। उधर, आरसीबी को अपने आखिरी दो मैच क्रमश: दिल्‍ली और चेन्‍नई के खिलाफ खेलना है। आरसीबी की कोशिश इन दोनों मैच को जीतकर प्‍लेऑफ में एंट्री करने की होगी।

About admin

Check Also

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *