पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को जिमींदार से खुद की एक महीनां पहले की मज़दूरी का 600 रुपया मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल, महिला जिमीदार से अपने एक महीने पहले की 600 रुपया मज़दूरी मांग रही थी, जिस कारण जिमीदार ने गुस्से में आकर महिला पर हमला कर लिया। जिस वक़्त मज़दूर महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी उसी दौरान गांव के जिमींदार नें तेज़धार हथियार से हमला कर महिला को घायल कर दिया। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले के जांच अधिकारी ऐ.एस.आई. जसमेल सिंह ने कहा कि महिला की एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद मामले की जान आगे बढ़ाई जाएगी।
Tags PUNJAB Punjab Crime Punjab Latest News punjab news Punjab News Today Punjab News Update Shri Muktsar Sahib
Check Also
National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …