फिल्मों में जब सबसे ज्यादा फीस लेने की बात आती है तो शाहरुख खान और रजनीकांत का नाम सबसे ऊपर आता है. मगर अब इन दोनों का ही एक साउथ के एक्टर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो कोई और नहीं बल्कि तमिल एक्टर थलापति विजय हैं. विजय बॉक्स ऑफिस पर राज करते हैं. कमाई के मामले में उनकी फिल्में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. उनका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की लिस्ट में एड हैं. अब वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर भी बन गए हैं. थलापति विजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म थलापति 69 की शूटिंग कर रहे हैं. ये उनकी लास्ट फिल्म है.
थलापति विजय की हाल ही में फिल्म गोट रिलीज हुई थी. जिसके लिए उन्होंने 200 करोड़ फीस ली थी. अगले प्रोजेक्ट के साथ ही उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. विजय की फीस जानने के बाद आपको झटका जरुर लगने वाला है.
शाहरुख खान को छोड़ा पीछे
रिपोर्ट्स के मुताबिक थलापति विजय ने अपनी आने वाली फिल्म थलापति 69 के लिए 275 करोड़ फीस ली है. जिसके बाद वो इंडिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्होंने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है जो एक फिल्म के लिए 250 करोड़ चार्ज करते हैं.
आखिरी फिल्म है थलापति 69
रिपोर्ट्स की माने तो एक्टिंग में अपना जलवा दिखाने के बाद विजय अब राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने बीते महीने ही अपनी पॉलिटिकल पार्टी तमिलनाडु विक्ट्री कॉपरेशन का ऐला भी कर दिया है. विजय आखिरी बार थलापति 69 में नजर आएंगे. इस फिल्म के एच विनोद डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी.
थलापति विजय को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उन्होंने अपने करियर में अब तक 68 फिल्में की हैं. अब 69वीं फिल्म थलापति 69 होने वाली है.