केलांग। सामन लेकर मनाली से लेह जा रहा ट्रक बुधवार रात बारालाचा दर्रे में बीच सड़क में पलट गया। ट्रक के पलटने से मनाली लेह मार्ग अबरुद्ध हो गया। बुधवार सुबह बीआरओ को ट्रक के पलटने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दारचा पुलिस टीम ने लेह जा रहे सभी वाहनों को दारचा में रोक दिया। ताकि बारालाचा में दिक्कत का सामना न करना पड़े। बीआरओ की टीम ट्रक को हटाने के लिए मशीनरी के साथ सुबह ही बारालाचा दर्रे के लिए रवाना हो गई। बीआरओ देर शाम तक ट्रक को हटाने में जुटी रही।
हालांकि, छोटे वाहनों के लिए सड़क बहाल हो गई और वाहन आर पार हो गए लेकिन बड़े वाहनों के लिए सड़क बहाल नहीं हो पाई। वाहन चालक रॉकी ने बताया कि ट्रक के पलटने से लेह मार्ग बंद हो गया है। जिस कारण वह दारचा में रुके रहे। सड़क के देर शाम खुलने के चलते उन्होंने पर्यटकों को जिस्पा में ठहराया। अब शुक्रवार सुबह ही लेह के लिए रवाना होंगे। दारचा चेक पोस्ट प्रभारी सीता राम ठाकुर ने बताया कि बीआरओ ने छोटे वाहनो के लिए सड़क बहाल कर दी है लेकिन बड़े वाहन अभी भी दारचा में रुके हुए हैं। बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वचाली ने बताया कि बारालाचा में पलटे ट्रक को हटाने का कार्य जारी है। देर शाम तक सड़क बहाल कर दी जाएगी।