हरियाणा के पिंजौर मे आज एक सिख बुद्धिजीवी संगठन की बैठक हुई जिसमें पंचकूला जिले के विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने मौजूदा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए बन रही नई वोटों के बारे में गंभीर चर्चा हुई इस मौके पर अकाली दल हरियाणा के मलविंदर सिंह बेदी ने हरियाणा सरकार व प्रशासन से मांग की है की लोगों को अभी वोटों के फार्म के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं है और ना ही सरकारी प्रशासन इसको गंभीरता से ले रहा जिससे अभी तक वोट का बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। समाजसेवी दिलजीत सिंह मरड ने कहा के सरकार को कम से कम एक महीना वोटों के फार्म जमा करने की अवधि को एक महीना और बढ़ाना चाहिए जो के आगामी 30 सितंबर को खत्म हो रहा है।
इस मौके पर पंचकूला से समाजसेवी जगमोहन सिंह ने भी मांग उठाई के सरकार को जिस भी सरकारी व्यक्ति की ड्यूटी इस काम के लिए लगाई है उसको लोकल गुरुद्वारा या किसी भी लोकल लीडर से संपर्क करके उनकी मदद करनी चाहिए। पंचकूला विकास मंच के पदाधिकारी लखविंदर सिंह सडाना ने भी मांग की सभी जिला मुख्यालयों पर एक सरकारी टीम बिठाकर वोट बनवानी चाहिए। इस मौके पर सभी बुद्धिजीवियों ने एक ही मत से इन मांगों का समर्थन किया और सरकार को इस मांग पर गंभीरता से सोचने के लिए कहा बेदी ने कहा कि हमारा एक शिष्ट मंडल जल्द ही डीसी के थ्रू डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को अपना ज्ञापन भी सौंपेंगे।