सरकाघाट। गोपालपुर पंचायत समिति की त्रैमासिक वैठक विकास खंड कार्यालय सरकाघाट में वीडीसी चेयरमैन सीमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें करीव 27 पंचायत समिति सदस्यों ने तो भाग लिया परंतु सभी विभागों से आमंत्रित 20 अधिकारियो में से एक भी अधिकारी वैठक से नदारद रहे। जिससे सभी पंचायत प्रतिनिधियों में कड़ा रोष व्यक्त किया और आक्रोशित सभी पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकारियो के विना वैठक को रद्द करके उनकी शिकायत को लेकर वीडीसी चेयरमैन सीमा देवी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमण्डल मंडल एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा से मिला और मांग पत्र सौंपा जिसमें सभी वीडीसी सदस्यो ने कहा कि पिछले एक वर्ष से जब भी वीडीसी सदस्यों की वैठक होती है तो कोई भी आमंत्रित अधिकारी वैठक में नही आते है जिसके चलते कोई भी विकासात्मक कार्य भी नही हो रहे है और क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को निपटाने मे परेशानी हो रही है सदस्यों ने कहा की हमें पब्लिक को जवाव देना होता है उन्होने कहा कि कहने को पंचायत प्रधान से वडा रैंक है लेकिन वीडीसी सदस्यों की प्रधान भी नही सुनता है।
जब कोई सुनेगा ही नही तो सरकार को बीडीसी पद को ही खत्म कर देना चाहिए ताकी करोडो रूपये सरकार का भी बच जाए और नाम के बीडीसी वने सदस्यो का समय भी बच सकता जाए।उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया है कि जव भी त्रैमांसिक वैठक वुलाई जाती है तो आमंत्रित अधिकारियों की इस वैठक में जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि अगर अगली वैठक में आमंत्रित अधिकारी उपस्थित नही हुए तो प्रशासन और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने से नही रूकेगें और सभी बीडीसी सदस्य अपने अपने पदो से सामुहिक इस्तिफा देने पर मजबूर हो सकते है। इस मौके पर बीडीसी उपाध्याक्ष विनीत ठाकुर, वीडीसी सदस्य सरसा देवी, मीरा देवी, प्रोमिला देवी, गीता देवी, नानक चंद, प्रवीण कुमार, चमन लाल, देश राज, राजेश कुमार, पवन कुमार, सुनीता देवी, मीना देवी, रामप्यारी, सुनीता देवी, अंजना देवी, पुनमा देवी आदि उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों का अपमान करने वाले अधिकारी पर होगी कार्रवाई एसडीएम एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने कहा की पंचायत समिति सदस्यों ने उन्हें ज्ञापन सोपा है बैठक में आमंत्रित सभी विभागों के अधिकारियों से इसे लेकर जबाव मांगा जाएगा जनप्रतिनिधियों का अपमान करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी।