फरीदाबाद बल्लभगढ़ विकासखंड पंचायत कार्यालय में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विकासखंड पंचायत अधिकारी अजीत सिंह असिस्टेंट बीडीपीओ भारत भूषण पंचायत अधिकारी अमित भड़ाना ग्राम सचिव अख्तर ग्राम सचिव वंदना सहित सभी सरपंच गण मौजूद रहे। इस मौके पर खंडाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के अंदर अलग-अलग ब्लॉकों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह गांव खंड में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम रखा गया था, तो वहीं अब बल्लभगढ़ खंड में यह कार्यक्रम रखा है जिसमें सभी सरपंच और ग्राम सचिव सहित लोगों ने हिस्सा लिया है और अपने गांव से लाए हुए चावलों को एक हांडी में डाला है जो की समय आने पर दिल्ली कर्तव्य पथ पर इन्हें ले जाने का काम किया जाएगा।
वही ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रपाल ने बताया कि भाजपा सरकार में लगातार देश और प्रदेश के काम किया जा रहे हैं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हमारे आने वाली पीढ़ी को हमारे सही जवानों और हमारे भारत देश की मिट्टी की परख हो इसी को लेकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया गया है। वही फतेहपुर गांव की महिला सरपंच सरोज ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से हमारी नई पीढ़ी को हमारे सहित जवानों के बलिदान और हमारे देश की भावनाओं के बारे में अवगत कराया जाता है साथ ही हर गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें लोग भी देश हित में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।