Thursday , November 14 2024
Breaking News

अंहिसा परमो धर्म का दिया सामूहिक दौड़ से संदेश

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में “जीतो संस्था” द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन कर अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक राजेश नागर व विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने 10 , 5  व 3 किलोमीटर की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने मैराथन में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  डीपीएस ग्रेफा के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने की । इस मौके पर विजेता धावकों को मैडल देकर पुरस्कृत भी किया गया।  इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जीतो संस्था व डीपीएस ग्रेफा का यह प्रयास सराहनीय है क्योंकि वर्तमान में शिक्षा, सेहत और संस्कार का समन्वय जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज धर्म पर धन हावी हो रहा है इसलिए धर्म की ओर युवाओं को ले जाना जरूरी है।  वहीं विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज के समय में समाज को अहिंसा का संदेश देना जरूरी है। यह वर्तमान की जरूरत है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जीतो संस्था व डीपीएस ग्रेफा के संयुक्त प्रयास से आज पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक साथ अहिंसा का संदेश दिया गया है। इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया है जो कि सकारात्मकता को दर्शाता है।  इस मौके पर जीतो संस्था के अध्यक्ष प्रवीन राका ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में एक साथ अहिंसा रन का आयोजन जीतो द्वारा किया गया और इस मैराथन के माध्यम से युवाओं को अहिंसा का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर जीतो संस्था के महासचिव सुधीर जैनी ने कहा कि इस मैराथन को लेकर लोगों में खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

 

About admin

Check Also

Himachal: सीएम सुक्खू बोले- जल्द शुरू होगा रेणुका बांध का निर्माण

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि रेणुका बांध का निर्माण कार्य जल्द ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *