मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले जयपुर, राजस्थान में हुआ है. इस प्रतियोगिता के जजों में डायरेक्टर निखिल आनंद, उर्वशी रौतेला, वियतनामी स्टार गुयेन क्विन, फैशन फोटोग्राफर रियान फर्नांडीस और बिजनेसमैन राजीव श्रीवास्तव शामिल थे. उर्वशी समेत सभी जजों ने उन्हें जीत की बधाई दी. रिया ने भी खुशी जताई. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीतने वाली रिया सिंघा अब मैक्सिको में होने होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 में भारत को रिप्रजेंट करेंगी. रिया ने इसके लिए सबका आभार जताया है.
रिया सिंघा ने कहा, “आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता. मैं बहुत आभारी हूं. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. मैं खुद को इस ताज के काबिल समझ सकती हूं. मैं पिछले विनर्स से बहुत इंस्पायर्ड हूं.”
उर्वशी रौतेला ने भी रिया सिंघा की जीत पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि भारत इस साल का मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करेगा. उन्होंने कहा,”भारत इस साल फिर से मिस यूनिवर्स का क्राउ जीतेगा.”
रिया सिंघा ने अपने इंस्टा बायो में खुद को एक एक्ट्रेस बताया है. 46 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपनी मॉडलिंग और ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. रिया सिंघा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके कॉलेज फ्रेशर में रैंप वॉक और फैशन शो में हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है. वह एक्टिंग स्किल सिखते हुए भी नजर आईं. इसी में वह एक फिल्म ‘लव स्टोरीज ऑफ 90s’ के क्लैप बोर्ड के साथ देख सकते हैं.
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के प्रतियोगिता में जहां रिया सिंघ विनर रहीं, वहीं प्रांजल प्रिया पहली रनर-अप रहीं, जबकि छवि वर्ग दूसरी रनर अप बनीं. सुष्मिता रॉय और रूपफुज़ानो व्हिसो तीसरे और चौथे रनर-अप रहे.