Sunday , October 6 2024

विधायक रवि ठाकुर ने पुलिस के विश्राम गृह का किया लोकार्पण

केलंग। विधायक रवि ठाकुर ने आज लोअर केलंग में पुलिस विभाग की 60 लाख रुपए की लागत से बने विश्राम गृह का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस विश्राम गृह के बन जाने से आपातकाल के समय तथा बर्फबारी और सर्दी के मौसम में बाहर से ड्यूटी पर आने वालों विश्राम गृह में रहने की व्यवस्था होगी। विधायक रवि ठाकुर ने कहा की जनजातीय क्षेत्र में ईंधन की लकड़ी पर अनुदान का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष लाया जाएगा ताकि जनजातीय क्षेत्र के लोगों तथा सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को बर्फबारी और सर्दी के मौसम में ईंधन की लकड़ी खरीदने में दिक्कतों का सामना पेश न करना पड़े। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्र में चंहूमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। और वर्तमान प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा क्षेत्रीय अस्पताल केलागं को 100 बिस्तर का अस्पताल जल्द से जल्द बनाया जाएगा। जनजातीय क्षेत्र में डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती जल्द ही की जाएगी।

उन्होंने कहा आईसीएमआर (ICMR) के तहत कार्यक्रम को सुदृढ़ करने और संचार रूप से चलने के लिए की बात कही। उन्होंने कहा आईसीएमआर (ICMR) को यूरो नाथ पंचायत में भूमि उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही उनका अपना भवन बनवाया जाएगा। उन्होंने विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि अभी हाल ही में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा 23 करोड़ की लागत से केलागं में एंटी फ्रिज पेयजल योजना का निर्माण कार्य लद्दाख  की तर्ज पर जल्द ही पूरा किया जाएगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी तथा पुलिस जवानों ने विधायक का मौके पर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी डीएफओ अनिकेत पी ओ आईडीपी सोनू गोयल सीएमओ डॉक्टर रोशन तथा जिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञाल  सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी एवं पुलिस जवान उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *