हजारीबाग: झारखंड राज्य के कई सेंटर पर जेएसएससी सीजीएल भर्ती के लिए परीक्षा चल रहा है. कदाचार मुक्त और पेपर लीक जैसे मामलों से बचने के लिए झारखण्ड सरकार ने इसको लेकर राज्य भर में इंटरनेट बंद कर दिया है. यह मोबाइल इंटरनेट बंद दो दिनों के लिए है. जिसमें परीक्षा वाले दिन यानि 21 और 22 सितम्बर में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे मोबाईल इंटरनेट बंद रहेगा.
राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट बंद होने के कारण ऑनलाइन सेवाएं लगभग ठप हो चुकी है. इसका सबसे अधिक प्रभाव डिजिटल पेमेंट पर पड़ा है. दुकानों के बाहर क्यूआर कोड पड़े हुए है. लेकिन ग्राहक पेमेंट नही कर पा रहे है. कई लोगो तक अभी तक मोबाईल इंटरनेट बंद होने की सूचना भी नही पहुंच पाई है. मोबाइल इंटरनेट बंद होने से एक बार फिर से एटीएम गुलजार हो चुका है.सुबह से ही लोग एटीएम जाकर नगद निकाल रहे है.
दुकानदारी हुई चौपट
स्काय डाभ दुकान के संचालक संजीत कुमार यादव बताते है कि सुबह से इन्टरनेट नही चलने के कारण से दुकानदारी में काफी प्रभाव आया है. सुबह से अभी तक मात्र 15 नारियल पानी बेच पाए है. 100 से अधिक ग्राहक को वापस भेजना पड़ा. डिजीटल पेमेंट नही चलने के कारण एक तो बिक्री नही हो रही है. ऊपर से जान पहचान के ग्राहकों को उधार देना पड़ रहा है. बजार में खरीददारी करने के लिए आए इम्तियाज बताते है कि डिजिटल पेमेंट काम नही करने से सुबह से हर जगह निराश हो कर लौटना पड़ रहा है. घर से एटीएम लेकर भी नही निकला हूं. सरकार को कम से कम पहले जानकारी देनी चाहिए थी. ताकि लोग अपनी व्ययस्था कर के घर से निकले.
इन्टरनेट हुआ बंद
वहीं स्थानीय देवेंद्र सिंह देव बताते है कि जीवन में कई एग्जाम देखे. लेकिन यह ऐसा पहला मामला है जब एग्जाम के चक्कर में सरकार इंटरनेट बंद कर दी हो. इससे अधिक बच्चे यूपीएससी, जेपीएससी, मेडिकल, इंजीनियर का एग्जाम देते है. उसमे तो आज तक तक मोबाईल इन्टरनेट बंद कर दिया. यह सरकार की नाकामी है. सुबह से कुछ भी खरीदने और बाहर खाने से सोचना पड़ रहा है.