सरकाघाट। उपमंडल मुख्यालय सरकाघाट शहर में कहने के लिए चार पांच लोक मित्र केंद्र है लेकिन पिछले एक वर्ष से किसी भी लोक मित्र केंद्र में न नए आधार बन रहे है न ही आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे है और एक दो लोक मित्र केंद्रों पर ताले लटके हुए रहते है और जो लोक मित्र केंद्र खुले है। यहां न नए आधार कार्ड बन रहे है और न ही पुराने आधार कार्डो को अपडेट किया जाता है। जिससे क्षेत्र के हजारो लोगो की दिक्कते बढ़ गई है।
आधार कार्ड बनाने या फिर आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों को जब यह पता चलता है कि सरकाघाट शहर में कहीं भी आधार कार्ड न बनते है न ही आधार अपडेट किए जाते है। तो ऐसे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। रमेश कुमार, राजपाल, राकेश कुमार, रूप सिंह, सोहन सिंह, रतन चंद, कुलदीप सिंह, नेत्र सिंह, कमलेश कुमार आदि ने बताया कि सरकाघाट इतना बड़ा शहर है और यहां चार पांच लोक मित्र केन्द्रों के होते हुए भी आधार न बनाए जाएं और न ही आधार अपडेट किए जाएं तो इन लोक मित्र केंद्रो का लाभ है उन्होने बताया कि उल्टा लोगों को परेशानी के साथ नुकसान उठाना पड़ता है। मजबूर लोगो को आधार बनाने के लिए व आधार अपडेट करवाने के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सरकाघाट शहर में जो भी लोकमित्र है उन्हें पुन: आधार कार्ड बनाने और आधार अपडेट करने के आदेश दिए जाएं ताकि सरकाघाट क्षेत्र के हजारो लोगों को राहत मिल सके।