केलंग। लाहुल स्पीति के जिला अस्पताल केलंग में केलांग में बिस्तरों की संख्या बढ़ा कर 100 की जाएगी। जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता में सुदृढ़ की जा रही है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डा. धनी राम शांडिल ने केलंग अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि बिस्तर की संख्या बढ़ने के साथ साथ विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती पर भी ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश में 36 डाक्टर व 97 नर्स आफिसर की तैनाती की है। प्रदेश के सभी दूर दराज क्षेत्रों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य की दृष्टि से अग्रणी राज्य बनाने को लेकर एक नई स्वास्थ्य नीति पर काम हो रहा है। प्रदेश को स्वास्थ्य के लिहाज से आदर्श राज्य के तौर पर स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, रोजगार सृजन और पर्यटन विकास में विशेष प्राथमिकता दे रही है।स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती को लेकर अलग से व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले विधायक रवि ठाकुर ने मंत्री का लाहुल पहुंचने पर स्वागत किया और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने सहित केलंग असपताल में बिस्तरों की संख्या 100 करने की मांग रखी।