सरकाघाट। स्पोर्ट्स युथ क्लब द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर सरकाघाट में बास्केटवाल स्टेडियम में ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बिधुत विभाग के अधिषाशी अभियन्ता ई. राजकुमार गुप्ता ने किया। स्पोर्ट्स कल्ब के पदाधिकारियों, सदस्यो व खिलाडियो ने मुख्यतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यतिथि ने खिलाडी टीमो का निरिक्षण करते हुए उनका परिचय भी लिया और सफलता का आशीर्वाद दिया। देर शाम तक हुए लीग मैच में लड़को में मंडी ने लाहुल स्पति पंजाव ने शिमला को कांगडा डीएवी ने डेरापरोल को नया नंगल ने जै माता नवाही टीम को हराया, जबकि लडकियों के लीग मैच में स्पोर्ट्स होस्टल सरकाघाट की लडकियों ने शिमला को, मंडी ने सरकाघाट जूनियर टीम को, नया नंगल ने लाहुल स्पिति को, डेरा परोल ने शिमला को पंजाव ने, डीएवी कांगडा को मंडी ने नया नंगल टीम को और मंडी ने शिमला को हराकर लीग मैचो में फतेह हासिल कर ली है और रविवार को मंडी और सरकाघाट स्पोर्ट्स होस्टल की लड़कियों के बीच कडा मुकाबला होगा, उम्मीद है की रविवार को बहुत ही रोंमाचित मुकाबले होंगे और आलओवर चैंपियन कौन बनेगा कल पता चलेगा।
आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता 11 फरवरी तक चलेगी। इस टूर्नामैंट में करीब 150 खिलाडी दम दिखाएंगे, लडकों में मंडी, ऊना, नंगल, डीएवी कांगडा, डेरा परोल, बगवारा, शिमला, लौहुल स्पिति, पंजाब और लड़कियों शिमला, मंडी, डीएवी कांगडा, स्पोर्ट्स होस्टल सरकाघाट की टीमें प्रदर्शन करेगीं। इस टूर्नामेंट में लड़को की विजेता टीम को 21 हजार, उप-विजेता टीम को 15 हजार रूपये नगद इनाम राशि और ट्राफी व मोमैंटों दिया जाएगा। जबकि लड़कियों की विजेता टिम को 11 हजार और उपविजेता टीम को 7 हजार की राशि ट्राफी व मोमैंटो दिया जाएगा। इस मौके पर गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल के कोच एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश ठाकुर, देवदत्त प्रेमी, डीपी राजू, प्रशांत सकलानी, केके वर्मा आदि उपस्थित रहे।