चंबा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चम्बा रुपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 नवंबर 2023 को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस ग्राउंड चंबा में किया जा रहा है जिसमें 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिला व पुरुष प्रतिभागियों के लिए 100, 200 तथा 400 मीटर दौड तथा 13 से 17 आयु वर्ग के दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए 100 मीटर रस्सी कूद, कम सुनने वालों के लिए 100 मीटर दौड़, शारीरिक रूप से दिव्यांग के लिए 50 मीटर सहायक दौड तथा सॉफ्ट बॉल फेंकना, मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ वोचि (ब्रॉड रेस) तथा बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 29 नवंबर को प्रातः 10 बजे पुलिस ग्राउंड बारगाह में स्थित कार्यालय जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चम्बा के कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर इन प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों का दिसंबर माह के आगामी सप्ताह में प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा जिसके समस्त खर्चे युवा सेवा एव खेल विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।