Thursday , November 14 2024
Breaking News

चिकित्सकों की पेन डाउन हडताल से मरीज परेशान

बिते 55 दिनों से चिकित्सक अपनी मांगो को लेकर सरकार का विरोध कर रहे है वहीं 22 दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक पर है। जिस से 12 बजे तक मरीजों को ओपीडी के बाहर खासी परेषानियो  से दो चार होना पड रहा है। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी है। वहीं बिते कल से अब ईएसआई के चिकित्सक भी पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गये है जिस से परवाणु, जाबली, बद्दी, चम्बाघाट ,कसौली में भी ईएसआई में 12 बजे तक मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। अस्पतालों में लम्बी लम्बी कतारों में मरीज परेषान है। व सरकार से इस समस्यां के तुरंत निपटारे की मांग कर रहे है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए मरीजों ने बताया कि वह दूर दूर से आये है व 12 बजे तक चिकित्सक ना मिलने से उन्हें परेशानियों से दो चार होंना पड रहा है।  उन्होंने बताया कि सरकार इस समस्यां का तुंरत निपटारा करे ताकि मरीजो को परेशानियों से दो चार ना होना पडे। वहीं चिकित्सक एसोसिएशन सोलन ईकाई के प्रधान डा कमल अटवाल ने बताया कि आज उनकी पेन डाउन हडताल को 22 दिन हों गये है। उन्होंने कहा कि पांच बार सरकार से बात हो गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल बैठक के लिये उन्हें बुलाया है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे ना मानी गई तो वह इस बार आर पार की जंग लड़ने को तैयार है। व शो कॉज नोटिस का उनपर कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा कि आंदोलन उग्र भी हो सकता है। व करीब 2900 चिकित्सक रिजाईन देने के लिए भी तैयार है।

About admin

Check Also

Himachal: सीएम सुक्खू बोले- जल्द शुरू होगा रेणुका बांध का निर्माण

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि रेणुका बांध का निर्माण कार्य जल्द ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *