सरकाघाट। मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय सरकाघाट में स्थित बस अड्डे में सीवरेज का पानी खुलेआम बह रहा था जिस कारण यहां पर रोजाना आने वाले हजारों यात्रियों वह अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और इसे ठीक करने के लिए कोई भी प्रशासनिक या विभागीय अधिकारी कदम नहीं उठा रहे थे इस गंदे बहते पानी से कई लोगों के कपड़े भी खराब हो जा रहे थे। इस पानी को लेकर दो विभाग आमने-सामने थे नगर परिषद सरकाघाट के अधिकारी इसे बस अड्डे वालों के अधिकार क्षेत्र का बताते रहे वहीं दूसरी तरफ हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी इसे नगर परिषद का कार्य क्षेत्र बता रहे थे दो विभागों की आपसी लड़ाई का खामियाजा यहां आने जाने वाली जनता व स्थानीय लोग भुगत रहे इसी समस्या को लेकर मीडिया में खबर छपने के बाद नगर परिषद हरकत में आया और उसने बंद पड़ी नालियो को खोला दिया व कुछ अवैध कब्जे भी हटाए थे तथा लोगों को हो रही इस परेशानी से निजात भी दिलवाई और भरोसा दिया कि एक सप्ताह के अंदर इन खोली गई नालियो के ऊपर स्लैब डालकर व चैंबर बनाकर समस्या का नियमित हल कर दिया जाएगा लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी खोली गई नालियों पर न तो कोई स्लैब डाले गए और ना ही कोई चैंबर बनाए गए इस बस अड्डे के अंदर कई खाने पीने के होटल हैं तथा नालियो के खुला होने से लोगों को गंभीर बीमारियां होने का खतरा मंडरा रहा है और यह खुली नालियां रहने से कोई बुजुर्ग बच्चे या अन्य लोग इनमें गिर सकते हैं।
लोगों में जगदीश सिंह रवि शर्मा धर्मपाल शर्मा प्रिंस विपिन कुमार भाग सिंह रामनाथ रीना देवी राम सिंह हरि सिंह नत्थूराम ,विद्यासागर केशव राम विपिन कुमार अरुण कुमार कृष्ण चंद प्रेम सिंह मेहर सिंह राजेश कुमार कुलदीप सिंह ललित कुमार सोमा देवी मीरा देवी कल्पना देवी सरिता देवी कांता देवी रीना देवी सरला देवी पवना देवी आदित्य सिंह रण सिंह सुमन रेखा संदीप कुमार प्रकाश चंद सुरेंद्र कुमार आदि ने सरकार व विभाग से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की अपील की है और कहां है कि जल्दी इस समस्या का निपटारा नहीं हुआ तो वह इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। बारिश के चलते काम करने में बाधा उत्पन्न हुई थी क्योंकि सीमेंट का काम होना है इन नालियों के ऊपर डालने के लिए लोहे के जाले बना दिए गए हैं जल्दी ही इस काम को पूरा करके लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाई जाएगी – अध्यक्ष नगर परिषद सरकारघाट कश्मीर सिंह।