हांसी सीआईए की टीम ने नारनौंद के राहुल हत्या कांड में आरोपी आशीष उर्फ आशु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आशु को सीआईए वन की टीम ने माजरा प्याऊ से गिरफ्तार किया है। आशीष उर्फ आशु कैथल जिले के मेंटोर का रहने वाला है उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 15 दिसम्बर 2019 को राहुल की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से आशु फरार चल रहा था वह महाराष्ट्र में छिपा हुआ था गिरफ्तारी से बचने अपनी पहचान छिपाने के लिए ट्रकों पर क्लीनर का काम करने लगा था। पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप यादव ने अपने कार्यालय में बताया हांसी पुलिस ने 5 अक्टूबर को सीलिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर आशीष उर्फ आशु को माजरा प्याऊ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आशीष ने बताया कि 15 दिसम्बर 2019 को उसने नारनौंद निवासी जयभगवान मटौर निवासी राहुल हरसोला निवासी अभिषेक मिलखपुर निवासी मोहित के साथ मिलकर राहुल की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी और महाराष्ट्र भाग गए थे इसके बाद 2020 में दिल्ली आकर रहने लगे जहाँ पुलिस ने रेड कर बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आशु चकमा देकर फरार हो गया था आज आशु को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।