मनाली। मंगलवार दिन को बर्फ के दीदार करने लाहुल की ओर गए 50 पर्यटक वाहन व एक एचआरटीसी की बस अटल टनल के साउथ पोर्टल में फंस गई। यह पर्यटक शाम को जैसे ही लाहुल से मनाली आने लगे तो बर्फ का क्रम तेज हो गया और वाहन टनल के साउथ पोर्टल में फंसना शुरु हो गए। वाहन फंसे होने की सूचना मिलते ही डीएसपी मनाली के नेतृत्व में टीम अटल टनल पहुंची और रेस्कयू अभियान शुरु किया। टनल से लेकर धुंधी पुल तक लगभग तीन किमी क्षेत्र में पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस बीच लगभग छह वाहन स्किड होकर आगे चल रहे वाहनों से जा टकराए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को लाहुल से मनाली की ओर आ रहे वाहन अटल टनल के साउथ पोर्टल में फंस गए थे। पुलिस जवान वाहनों कोरात तक निकालने में जुटी रही। उन्होंने बताया कि लगभग 10 बजे तक रेस्कयू अभियान चला। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि सभी पुलिस के दिशा निर्देशों का पालन कर सुरक्षित घूमने का आनंद लें।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …