Saturday , September 7 2024
Breaking News

अपनी फर्जी मौ*त की खबर से बुरी तरह ट्रोल हो रही Poonam Pandey, गुस्साए यूजर्स ने कहा……

पूनम पांडेय अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला हैं।  दरअसल, बीते कल शुक्रवार को पूनम पांडेय के सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी टीम द्वारा ये दावा किया गया था कि एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन हो गया। जिसके बाद पूनम की मौत के दावे को लेकर रहस्य गहराने लगा और संदेह की स्थिति बन गई। वही, इसके बाद पूनम पांडेय द्वारा इस बाद की खुद पुष्टि की गई की वह जिंदा हैं और उनकी मौत की खबर झूठी और एक पुब्लिकसिटी स्टंट थी। पूनम पांडेय द्वारा अपने सोशल मीडिया पर अपनी मौत से जुड़ी बाते बताने के बाद लोग उनपर बुरी तरह से भड़क रहे है और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

वही, बीते कल, शाम होते-होते पूनम पांडे की मौत के दावे को लेकरलोग काफी हैरान थे और लोगों को लग भी रहा था कि वह सच में मर गई हैं और कई लोगों का यह भी मानना था कि इसमें कोई न कोई चक्कर ज़रूर हैं। ऐसे में अब पूनम द्वारा ही अपनी फर्जी मौत की खबर की पोल खोल दी गई। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को एक्ट्रेस की ये भद्दी रणनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और लोग काफी भड़के हुए हैं पूनम की इस हरकत के कारण और एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर लिखा है- कृपया जागरूकता के नाम पर इस तरह के गंदे पब्लिकसिटी स्टंट न करें। ऐसा गंदा मजाक मैंने पूरी लाइफ में नहीं देखा शर्म करो। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा है- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है। पूनम द्वारा की गई इस हरकत से लोग बेहद गुस्से में नज़र आ रहे हैं। वही, अब पूनम एक बार फिर विवादों से घिर चुकी हैं।

About News Desk

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *