Sunday , October 6 2024

UP News: प्रिंसिपल ने हैवानो की तरह डंडे से पीट-पीटकर तोडा छात्र का हाथ, दर्द से तड़प रहे बच्चे ने मां को सुनाई आपबीती

स्कूल जो सभी बच्चो के लिए उनका पहला मंदिर होता हैं। जहा हमे हर चीज़ का ज्ञान हमारे शिक्षक देते हैं लेकिन क्या हो जब वही शिक्षक हैवान बन जाए तो, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। जहा एक टीचर ने 9 वर्षीय के मासूम बच्चे को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसका हाथ ही तोड़ डाला और हाथ में फ्रेक्चर हो गया। पीड़ित बच्चे की मां ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है. साथ ही इस मामले में BSA ने जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का भरोसा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अमौली ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 3 में पढ़ने वाला 9 वर्षीय छात्र प्रदुम का किसी बात को लेकर अपने दोस्त के साथ विवाद हो गया था और दूसरे बच्चे ने इसकी शिकायत अपने स्कूल के प्रिंसिपल रुण वर्मा से की. जिसके बाद गुस्साए प्रिंसिपल ने प्रदुम की डंडे से इतनी पिटाई करी कि उसका दाएं हाथ ही तोड़ दिया जिससे बच्चे के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। 

जिसके बाद मासूम प्रदुम रोता हुआ अपने घर पहुंचा और अपनी मां को आपबीती बताई। दर्द से तड़प रहे बच्चे को लेकर परिजन नजदीक के अस्पताल पहुंचे. जहां एक्स-रे रिपोर्ट से पता चला कि उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मां ने स्थानीय थाने में मामले की तहरीर देकर आरोपी प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले पर BSA पंकज कुमार यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. बीईओ को भेज कर मामले की जांच कराई जा रही है. यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर आरोपी प्रिंसिपल पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ भी मामला दर्ज़ कर लिया हैं।
 

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *