सरकाघाट। शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा निदेशक एलीमेंट्री हमीरपुर एवं इसी पाठशाला के पूर्व में रहे छात्र संजय ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल प्रशासन व पाठशाला प्रबंधन समिति द्वार मुख्य अतिथि का शाल व टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश की धरोहर है, उनके सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापक एवं अभिभावक वर्ग को निष्ठावान रहने की आवश्यकता है। साथ ही उनोहने कहा कि विद्यार्थी नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करें और एक अच्छे समाज की सरंचना में रचनात्मक सहयोग करे। मुख्य अतिथि ने सत्र 2022- 23 में दसवीं तथा 12वीं की विज्ञान ,कला एवं वाणिज्य में प्रथम स्थान पर रहे पियूष, श्रद्धा, पूनम देवी और शिवानी ठाकुर को 2500-2500 रुपए का नकद वजीफा देकर सम्मानित किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल राणा ने स्कूल की हर गतिविधियों और अन्य उपलब्धियां की वार्षिक रिपोर्ट समारोह प्रस्तुत करते हुए मुख्यातिथि को सौंपी । स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब बाहबाही लूटी। इस समारोह में इनाम पाने वालों में पायल, सोनी,पायल ठाकुर,मयंक,,आदित्य, शिवांश ठाकुर, शानवी,कार्तिक राणा,,कनिका,सुजल, वंशाग,किरण कुमारी, पीयूष, सार्थक वर्मा ,सैफ्रीन ठाकुर , अन्वी बन्याल,सृष्टि ,प्रेरणा ,महक ,पूनम ,अमन, तथा पंकज सहित अन्य कई मेधावियों ने इनाम प्राप्त किए।
इस अवसर पर एस एम सी के अध्यक्षा कुसुम वर्मा, बीडीसी सदस्य विजय कुमार, ग्राम पंचायत चोलथरा प्रधान मेहर चंद गारला,ग्राम पंचायत बसंतपुर प्रधान सुनीता देवी,बाजार कमेटी व वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति चोलथरा के प्रधान बिहारी लाल ठाकुर, पूर्व में रहे प्रधानाचार्य प्रेम सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य जय चंद आजाद, सर्वोदय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रुपिंदर सिंह अटल, पूर्व उप प्रधान राकेश बनयाल,माता काली मुंडखर देवी कमेटी के उप प्रधान ओमकार सिंह बनयाल, कार्यकारणी सदस्य वेद प्रकाश बनयाल, एस एम सी के कार्यकारणी सदस्य रमेश ठाकुर,अनीता ठाकुर,ट्विंकल ठाकुर,रचना ठाकुर सहित सभी प्राध्यापक एवं अध्यापक तथा पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक व स्थानीय जनता मौजूद रही। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को इक्यावन सौ रुपए बतौर इनाम दिया गया वही कई अन्य गणमान्य द्वारा भी पाठशाला के लिए दान किया गया।जिसके लिए पाठशाला प्रबंधन समिति तथा पाठशाला प्रशासन द्वारा तहे दिल से धन्यवाद किया है।