Monday , October 14 2024

Gurdaspur: शराब तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस लगातार कस रही शिकंजा

पंजाब के गुरदासपुर में शराब की तस्करी बढ़ती जा रही हैं जिससे देखते हुए पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। वही, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। थाना सदर के ASI रछपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान अड्डा वरसोला में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस बीच आरोपित शमशेर सिंह उर्फ शीरा और हरविंदर सिंह उर्फ रोहित निवासी वरसोला को प्लास्टिक की बोरी के साथ पाए गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा उनके बोरी को चेक करने पर 9 बोतल पर शराब ठेका का मार्क था और 20 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

थाना धारीवाल के एएसआई कश्मीर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ जानकारी के आधार पर आरोपी बलजिंदर सिंह निवासी सोहल की हवेली में शक के आधार पर छापेमारी के दौरान कमरे में रखी तूड़ी की जांच की। जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच करने पर तूड़ी के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की छह पेटियां बरामद हुईं। इनमें हिमाचल प्रदेश से लाई गई शराब की बोतलें थीं।

उधर, थाना बहरामपुर के एएसआई हंसा सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना के आधार पर आरोपी दर्शन कुमार उर्फ जग्गो निवासी मोहल्ला बहरामपुर के घर छापा मारा गया। इस दौरान छह केन बरामद हुए, जिन्हें चेक करने पर 2 लाख 10 हजार एमएल अल्कोहल बरामद हुई। फिलहाल पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया गया।

About admin

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *