मेरठ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्राचीन परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर की वजह से पुरा गांव को नई पहचान मिली है. पर्यटन विभाग ने गांव को हेरिटेज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन वाला गांव चुना है. इसके बाद गांव के लोगों और मंदिर प्रशासन में खुशी की लहर है. बीते दिनों दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान और सीडीओ को उपराष्ट्रपति और पर्यटन मंत्री ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
मेरठ पहुंचे बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा कि अब इस प्राचीन मंदिर को काशी के महादेव मंदिर की तर्ज़ पर विकसित किया जाएगा. वो कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए अपनी सहमति दी है. राजकुमार सांगवान ने कहा कि महादेव मंदिर वेस्ट यूपी में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है. उन्होंने कहा कि पुरामहादेव मंदिर विश्व के नक्शे पर आए इसके लिए वो प्रयासरत है. सांसद का कहना है कि महाकाल उज्जैन और काशी में जैसा विकास हुआ है, वैसा ही विकास यहां पर होना चाहिए.
गौरतलब है कि बागपत के परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में पश्चिम यूपी और आस पास के राज्य से श्रद्धालु आकार भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. आध्यात्मिक पर्यटन की वजह से पुरागांव में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला रहा है, उसी को देखते हुए देश में इस गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के खिताब से नवाजा गया है. पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने बागपत जिले के पुरा महादेव गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना है. बीते दिनों विश्व पर्यटन दिवस पर यह सम्मान विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया. बागपत जिले के सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक पर्यटन मेरठ मंडल प्रीति श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान ब्रह्मपाल ने यह सम्मान प्राप्त किया.
बता दें कि देश भर से विभिन्न श्रेणियों में 36 गांवों को सम्मानित किया गया है. हेरिटेज श्रेणी में सम्मानित पुरा महादेव गांव ने राज्य को विशेष पहचान दिलाई. पुरा महादेव ग्राम अपने प्राचीन शिव मंदिर के लिए प्रख्यात है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक एवं तीर्थ यात्री इस गांव में आते हैं. ग्रामीण पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत इस गांव को ग्रामीण पर्यटन के लिए तैयार कर रहा है. इसके अंतर्गत होमस्टे सुविधाओं का विकास, स्थानीय व्यंजनों पर आधारित खानपान व्यवस्था तथा स्थानीय हस्तशिल्प को विकसित कर यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है.