कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मत्था टेकने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। यह राहुल गांधी का निजी दौरा है। राहुल गांधी सुबह के करीब 10 बजे श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से सीधे श्री हरिमंदिर साहिब दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी नतमस्तक होने के अलावा श्री हरिमंदिर साहिब में उन्होंने संगत के साथ बर्तनों, लंगर और जोड़ों की सेवा की। राहुल की आमद को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा घेरा बनाया हुआ है।
राहुल गांधी के इस निजी दौरे में कोई भी कांग्रेसी नेता उनके साथ तो क्या उनके आसपास भी नज़र नहीं आया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सहित जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान अश्वनी पप्पू ने एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को रिसीव करने के लिए विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखी रंधावा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सांसद गुरजीत सिंह औजला, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, देहाती प्रधान हरप्रताप अजनाला, विकास सोनी के नाम की डिप्टी कमिश्नर से आज्ञा ली हुई थी, पर हाईकमान से आदेश आने के बाद प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है।
जिसके चलते राहुल गांधी अकेले ही अपने साथ आए साथियों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचें और उस दौरान उन्होंने संगत के साथ सेवा भी की। आपको बता दे कि अपने इस निजी दौरे के चलते राहुल पूरा दिन अमृतसर में ही रहेंगे और उनका रात का स्टे हाल बाजार स्थित होटल रमाडा में रहेगा। पहले उनका स्टे की व्यवस्था सारागढ़ी सराय में रखी गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उसे रद्द कर दिया गया और फिर पास के ही एक होटल रमाडा में उनकी रहने की व्यवस्था की गई।
राहुल गांधी ने अपने इस निजी दौरे के दौरान श्री हरिमंदिर साहिब में सेवा करने की भी इच्छा जाहिर की है। जैसा की आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि वह हरिमंदिर में लंगर हाल में बर्तनों की सेवा, जोड़ों की सेवा कर रहे हैं।
राहुल गांधी के दौरे के चलते उनके स्वागत को लेकर पूरे शहर को स्वागती बोर्डों से पाट दिया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के लेकर विभिन्न नेताओं की ओर से शहर में उनके स्वागत के बोर्ड लगाए गए है। इससे पहले राहुल गांधी अमृतसर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आए थे। भारत जोड़ा यात्रा में उनके रूट में अमृतसर शामिल नहीं था, लेकिन फिर भी वह यात्रा के पंजाब में शुरू होने से पहले अचानक अमृतसर पहुंच गए थे। तब भी उन्होंने सिर्फ श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका था। हालांकि, ये राहुल गांधी का निजी दौरा हैं और इस दौरान वह किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे।