Monday , November 4 2024
Breaking News

साथ लौटेंगे रजनीकांत और आमिर खान

 लगभग 5 दशक से बतौर अभिनेता फिल्मी दुनिया में अपनी सेवाएं देने वाले दिग्गज कलाकार रजनीकांत (Rajinikanth) को भला कौन नहीं जानता। उनकी फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है, जिसका अंदाजा आप उनकी हालिया रिलीज वेट्टैयन (Vettaiyan) की सफलता के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

इस बीच रजनीकांत की अगली फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया गया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) 3 दशक बाद उनके साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। आइए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है और आखिरी बार ये दोनों सुपरस्टार किस फिल्म में नजर आए थे।

फिल्मी गलियारों में काफी समय ये चर्चा तेज है कि रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कुली के लिए अभिनेता आमिर खान से संपर्क साधा जा रहा था। मास्टर जैसी मास्टरपीस फिल्म बनाने वाले निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म के लिए तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही हैं। डेकेन हैराल्ड की खबर के अनुसार रजनीकांत की कुली में काम करने के लिए आमिर ने हामी भर ली है।

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अपने कैमियो रोल के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार तैयार हैं और कुछ समय बाद वह इसके लिए शूटिंग भी शुूरू कर देगें। हालांकि, उनका कैमियो रोल काफी छोटा होने वाला है, लेकिन ये उससे दोगुना धमाकेदार होगा। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। अगर ऐसा होता है तो यकीनन तौर पर सिनेप्रेमियों के लिए ये एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है, जो सिनेमाघरों में जमकर धूम मचाने के लिए काफी रहेगा। बता दें कि लोकेश कनगराज की कुली मूवी में नागार्जुन, श्रुति हासन और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म कुली को अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इसका टीजर और पोस्टर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। मालूम हो कि इस मूवी के जरिए 30 साल बाद आमिर खान और रजनीकांत की जोड़ी किसी फिल्म में साथ नजर आएगी। इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार 1995 में आई फिल्म आतंक ही आतंक में एक साथ दिखाई दिए थे। जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहा गया था। अब आने वाले वक्त में कुली क्या कमाल दिखाएगी, ये दिलचस्प होगा।

About Ritik Thakur

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *