राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि इनेलो और जेजेपी की रैलियां पिट गई है। इनेलो ने विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय भाजपा से सांठगांठ की राजनीति की है। इसलिए लोगों ने कहा कि जब उनका स्टैंड नहीं तो हम भी इनेलो के साथ स्टैंड नहीं लेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कैथल की इनेलो रैली उनके आत्म मंथन की रैली थी, कि आखिर हरियाणा के राजनीति में इनेलो हाशिये पर क्यों चली गई है।
दीपेंद्र हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी पर भी बड़ा हमला किया उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा के लोगों के साथ विश्वासघात करके राजस्थान भाग गई। उन्होंने हरियाणा के लोगों को तो ठग लिया और अब वह राजस्थान के लोगों को ठगना चाहते हैं। दीपेंद्र हुडा ने कहा कि राजस्थान में जजपा की ठगी की दुकान नहीं चलेंगी क्योंकि उन्होंने वहां के लोगों तक पहले ही खबर पहुंचा दी है।
दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान बलराज के कार्यालय का उद्घाटन करने आए थे। यंहा उन्होंने प्रॉपर्टी डीलरों से भी बात की, उनकी समस्याएं सुनी। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ गया है। लोग परेशान है। हरियाणा की जनता इस बार बदलाव के पूरे मूड में है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस का परिवार लगातार बढ़ रहा है और अब हरियाणा की जनता उन्हें विपक्ष नहीं विकल्प के रूप में देख रही है।