अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान तीन अक्तूबर को शादी के बंधन में बंध गए। राशिद ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी की। दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार राशिद ने पश्तून रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की। इस जश्न मे अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर भी शामिल हुए। इनमें मोहम्मद नबी के अलावा, अजमतुल्लाह ओमरजाई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान समेत कई स्टार शामिल हैं। वहीं उनके विवाह स्थल की तस्वीर और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। फैंस जमकर शादी के जश्न के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
जिस होटल में राशिद का निकाह हुआ, उसके बाहर कई लोग बंदूक लेकर घूमते नजर आए। अफगानिस्तान के कई सितारों ने राशिद को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अफगानिस्तान टीम के दिग्गजों में से एक मोहम्मद नबी राशिद को जीवन में अगला कदम उठाने के लिए बधाई देने वाले पहले लोगों में से थे। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- दुनिया के इकलौते किंग खान, राशिद खान को शादी करने के लिए बधाई! आपको जीवन भर प्यार, खुशी और सफलता की शुभकामनाएं।
26 साल के राशिद इस पीढ़ी के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। खासतौर पर टी20 क्रिकेट में मौजूदा समय में उनसे बेहतर स्पिनर कोई नहीं है और उन्हें महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाने लगा है। उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, इनमें टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 और 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज होने का रिकॉर्ड भी शामिल है। इससे पहले राशिद आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-एक गेंदबाज भी रह चुके हैं।