हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीरवार को एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य राजमार्गों पर स्थित 6 टोल प्लाजा को बंद करने का एलान किया हैं। मनोहर सरकार द्वारा ये निर्णय लेकर आम जनता को काफी हद तक रहत मिली हैं। मुख्यमंत्री द्वारा आज एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि उनके इस निर्णय से जनता को 13.50 करोड़ की बचत होगी।
वही, प्रदेश सरकार के नौ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक नवंबर को हरियाणा दिवस पर राज्य राजमार्ग गांव बसीरपुर, गांव ठठियाना व गुज्जरवास में चल रहे टोल बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा कैथल जिले के गांव संगतपुरा में 10 नवंबर को, हिमाचल की सीमा से सटे काला आम-सढौरा-शाहबाद मार्ग पर गांव असगरपुर में और रोहतक-खरखौदा-दिल्ली मार्ग पर गांव फिरोजपुर में चल रहा टोल एक दिसंबर से बंद कर दिया जाएगा।
आगे उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में अन्य कई जगहों पर भी टोल ऐसे हैं, जिनके ठेकेदार का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। ऐसे टोल की सूची भी मंगवाई गई है। इन्हें भी हटाने के संबंध में निकट भविष्य में फैसला लिया जाएगा। वही, खट्टर सरकार द्वारा इस निर्णय से अब आम जनता को काफी फायदा होगा।
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, पर्यावरण एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, शहर एवं ग्राम आयोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृत विभाग के महानिर्देशक डॉक्टर अमित अग्रवाल, नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के महानिर्देशक एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भारत भूषन भारती, चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया, मीडिया सचिव प्रवीण अत्रिय व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के अतिरिक्त निर्देशक विवेक कालिया भी मौजूद रहे।