भारत में अमीरों (Rich Indian’s) की तादाद और कमाई दोनों तेजी बढ़ रही हैं. इसका अंदाजा एक रिपोर्ट में जारी किए गए आंकड़ों को देख आसानी से लगाया जा सकता. जी हां, सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की नई रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें खुलासा किया गया है कि देश में 31,000 से ज्यादा लोग हर साल 10 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं, जबकि 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों की तादाद 58,000 के पार निकल गई है. ये आंकड़े हाई नेटवर्थ वाले लोगों की जबर्दस्त कमाई दर्शाने वाले हैं.
पांच साल में कर डाली तगड़ी कमाई
सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च (Centrum Institutional Research) रिपोर्ट में साल 2019 से 2024 यानी बीते पांच साल के आंकड़े जारी किए गए हैं और बताया गया है कि भारत में करोड़पतियों की संख्या (Crorepati) तेजी से बढ़ रही है. इन 5 सालों में भारत में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या में 63 फीसदी का जोरदार इजाफा देखने को मिला है और फिलहाल 31,800 करोड़पति सालाना इतनी कमाई कर रहे हैं. इस अवधि में 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वालों की कुल नेटवर्थ 121 फीसदी के इजाफे के साथ 38 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो 121 फीसदी का उछाल दर्शाता है.
इसी तरह जिन भारतीयों की सालाना कमाई 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है, उनकी तादाद में बीते पांच सालों के दौरान 49 फीसदी का जोरदार इजाफा देखने को मिला है और इनका आंकड़ा 58,200 तक पहुंच गया है. साल 2019-24 के बीच इनकी कंबाइंड नेटवर्थ में 106 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिला है और ये 40 लाख करोड़ रुपये हो गई है.