Sunday , October 6 2024

रोटरी क्लब मनाली ने मिशन अस्पताल में लगाया आक्सीजन प्लांट

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में अब विपदा की घड़ी में आक्सीजन की कमी नहीं सताएगी। रोटरी क्लब मनाली ने रोटरी इंटरनेशनल की मदद से मिशन अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगा दिया है। अब मनाली को आक्सीजन के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर रोटेरियन विपिन भसीन ने आक्सीजन प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्लांट से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मिशन अस्पताल मनाली में पूरी व्यवस्था है और रोटरी क्लब और मिशन अस्पताल दोनों ही सेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अगर मिशन अस्पताल जरूरत मंद लोगों के लिए जब भी चाहे किसी भी तरह की शल्य चिकित्सा से संबंधित कैम्प का आयोजन करता है तो  रोटरी क्लब देश व विदेशों के बेहतरीन चिकित्सकों को उस कैम्प में उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि रोटरी परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से रोटरी मनाली इस प्लांट को लगाने में सफल हुई है। आक्सीजन प्लांट के शुभारंभ पर आज मिशन अस्पताल ने रोटरी का धन्यवाद करने के लिए समारोह का आयोजन किया।

इस समारोह में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 के गवर्नर रोटेरियन विपिन भसीन मुख्य अतिथि पहुंचे जबकि बिशप डा. पी के सामंतराय डायोसिस ऑफ़ अमृतसर (डीओए), चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई),  रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 के पूर्व गवर्नर दावेंद्र सिंह सहित नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।  नप अध्यक्ष चमन कपूर ने अपने संबोधन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मनाली  को आक्सीजन प्लांट मिलना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से मनाली के समस्त लोगों को लाभ मिलेगा। मिशन अस्पताल द्वारा आयोजित समारोह में रोटरी के अध्यक्ष रोटेरियन अनुराग सूद सहित रोटेरियन विम्पी बक्शी, रोटेरियन गजेन्द्र ठाकुर ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डे स्टार स्कूल के बच्चों सहित मिशन अस्पताल  की टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मिशन अस्पताल के एमओ डाक्टर फिलिप ने आक्सीजन प्लांट में सहयोग देने वाले सभी लोगों को अस्पताल प्रवंधन की ओर से सम्मानित किया। उन्होंने अस्पताल बारे विस्तृत जानकारी लोगों के साथ सांझा की। प्रवंधन अधिकारी डा. क्रिस्टीना ने कार्यक्रम में आने पर सभी का आभार जताया।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *