हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व ग्रामीण चौकीदार संघ ने मुलाकात कर मासिक मानदेय बढ़ाने पर मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व ग्रामीण चौकीदार संघ ने मुलाकात कर मासिक मानदेय बढ़ाने पर मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया। गौरतलब है कि हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मियों का 14 हजार रुपये से 15 हजार रुपये मासिक मानदेय किया गया था। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को दीवाली के तोहफा की सौगात दी थी। इसी तरह, ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा दिया था जिसमे चौकीदारों को 11000 रुपए मानदेय व 4000 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी। इसके अलावा, चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैटरी के लिए सालाना मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सब लोग आगे बढ़ें, किसी के साथ भेदभाव न हो, समान भाव से हम गरीब व अंत्योदय परिवारों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति के उत्थान में लगे हुए हैं।
Tags cm manohar lal khattar Haryana haryana latest news HARYANA NEWS haryana news today Haryana news update Haryana Rural Sanitation Workers
Check Also
National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …