सरकाघाट। सरकाघाट स्थित एस.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल के आउटगोइंग क्लासेस का शैक्षणिक भ्रमण पिछले मंगलवार को रवाना हुआ। बच्चों ने शैक्षणिक यात्रा के दौरान लंबे अरसे के बाद प्रकृति का आनंद उठाया। फर्स्ट टर्मिनल परीक्षाओं के बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा अध्यापक- अध्यापिकाओं के साथ भ्रमण पर जाने का निर्णय लिया और बच्चों ने जोधपुर मे मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन महल, जसवंत थड़ा, बाल शब्द लेक, गायत्री शक्तिपीठ के साथ-साथ बच्चों ने डिजर्ट कैमल सफारी एंड जीप सफारी टूर का भी लूतफ उठाया, 7 दिन की शैक्षणिक यात्रा के दौरान बच्चों ने जयपुर में विभिन्न प्रकार के खेलों का लुफ्त उठाया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया तथा विभिन्न रमणीय स्थानों, जंतर – मंतर, हवा महल, जल महल, आमेर किला, बिरला टेंपल के साथ अनेक मंदिरों का भी का भ्रमण किया। इसके साथ दिल्ली में इंडिया गेट, साइंस सिटी, कुतुब मीनार, चिड़ियाघर, अक्षरधाम, लोटस टेंपल और पार्लियामेंट हाउस का भी दौरा किया।
स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा के नेतृत्व में बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों के इतिहास को जाना। इस शैक्षणिक यात्रा के महाप्रबंधक भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अंकुर राजपूत तथा जोगिंदर पठानिया ने कहा कि शिक्षा और शैक्षणिक भ्रमण का आपस में गहरा संबंध है। शैक्षणिक भ्रमण में यात्राएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस माध्यम से एक तरफ विद्यार्थियों को एक्स्पोज़र तो मिलता ही है साथ में भ्रमण के जरिए आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी के साथ विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान मिलता है। टूर मैनेजर अंग्रेजी के प्रवक्ता डिंपल पठानिया तथा उषा ठाकुर ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र प्राचीन सभ्यता, आर्ट गैलरी का दौरा करते हुए मंत्रमुग्ध हो गए। प्रधानाचार्य नरेंद्र गौतम ने कहा कि 7 दिन की शैक्षणिक यात्रा के पश्चात सोमवार को बच्चे अपने घर पहुंच जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां जारी रहेगी।