समाजवादी पार्टी ने रविवार को एक और लिस्ट जारी की,लिस्ट में सात उम्मीदवारों की घोषणा की गई है | मछलीशहर सीट से इस बार प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. मछलीशहर से नया नाम सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि आखिर , जिन्हें सपा ने बीपी सरोज जैसे सीनियर नेता के सामने उतारा है.| पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है. तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए और 2022 के विधानसभा चुनाव में वो केराकत सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक चुने गए | वहीं प्रिया सरोज की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं.
Tags anv daily anv live anv news breaking news daily news election news news for you party seats Political News politics trending news
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …