सरकाघाट। तहसील क्षेत्र में बन रहे बहुद्देशीय सैनिक विश्राम गृह भवन के बंद पड़े निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय भूतपूर्व सैनिक लीग ने आवाज उठाई है। शुक्रवार को सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा के माध्यम से भूतपूर्व सैनिक लीग संधोल के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को मांग पत्र सौंपा जिसमे मांग की गई है की कैंटीन, ईसीएचएस और विश्राम गृह के बंद पड़े निर्माण को पूरा करवा कर इसे पूर्व सैनिकों के लिए खुलवाया जाए।
पूर्व सैनिक लीग संधोल इकाई के अध्यक्ष कर्नल खेम चंद मंढोत्रा ने बताया की सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की सहूलियत के लिए खुली कैंटीन किराए के छोटे से कमरे में चल रही है जिसमे पर्याप्त सामान नही आता है जिस वजह से इन लोगों को कभी भी पूरा सामान उपलब्ध नहीं हो पाता। उनका कहना है की संधोल साथ लगते हमीरपुर जिला और कांगड़ा जिला के भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए एकमात्र पहुंच में पड़ता है जिस वजह से यहां ज्यादातर भीड़ लगी रहती है लेकिन जगह के अभाव में इन लोगों को काफी दिक्कत होती है जिसके समाधान के लिए इस निर्माणाधीन भवन का जल्द बनना बहुत जरूरी है। मंढोत्रा ने बताया कि संधोल क्षेत्र के तहत करीब अढ़ाई हजार भूतपूर्व सैनिक हैं जो यहां सुविधा के लिए आते है उनके रुकने के लिए आस पास कोई भी सुविधा नहीं है जबकी इसी भवन में ईसीएचएस और विश्राम गृह भी बनना है जिससे इन सैनिकों को बड़ा फायदा होगा।
कर्नल खेम चंद मांढोत्रा ने बताया की निर्माणाधीन भवन का करीब 75 से 80 फीसद कार्य पूरा हो चुका है और ठेकेदार काम को अधूरा छोड़ गया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आग्रह किया है की यथाशीघ्र इस भवन के कार्य को पूरा कर अपने हाथों इसको सैनिकों को समर्पित करें जिससे ये सभी पूर्व सैनिक और आश्रित लाभान्वित हो सकें। मौके पर सहायक आयुक्त राजस्व एवम तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा ने गंभीरता से इन पूर्व सैनिकों की समस्या को सुना और इसे सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इस मौके पर कर्नल खेम चंद मढोत्रा, फ्लाइंग ऑफिसर टी सी बिष्ट, पूर्व आईएफएस कैप्टन आर पी एस एस कटवाल, कैप्टन जे सी शर्मा सहित करीब दर्जन भर पूर्व सैनिक अधिकारी मौजूद रहे।