404 Not Found


nginx
सरस्वती स्कूल की छात्रा जाह्नवी ठाकुर का एसजीएफआई के लिए चयनित…. - Anv news - ताज़ा हिंदी समाचार
Tuesday , January 21 2025
Breaking News

सरस्वती स्कूल की छात्रा जाह्नवी ठाकुर का एसजीएफआई के लिए चयनित….

मनाली। अनिला महाजन सरस्वती विद्या मंदिर मनाली की छात्रा जाह्नवी ठाकुर का स्कूल गेम्स फेडरेशन ओफ इंडिया (एसजीएफआई) में चयन होने पर विद्यालय में ख़ुशी का मौहल है। जाह्नवी कक्षा 10+2 नॉन -मेडिकल की छात्रा है जो शिशु कक्षा से लेकर पढ़ाई के साथ -साथ खेलों में अव्वल रही है। इसके पिता घनश्याम ठाकुर इसी स्कूल में शारीरिक शिक्षक हैं जो समय समय पर बेटी का मार्गदर्शन करते रहते हैं। विद्या भारती द्वारा अक्टूबर महीने में 11 क्षेत्र की टीमों का अखिल भारतीय कबड्डी मैच संपन्न करवाया गया था। उनमें से उत्तर क्षेत्र (हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली & जम्मू – कश्मीर ) की U-19 की टीम में इस छात्रा का चयन हुआ है।

प्रधानाचार्य रूम सिंह ठाकुर ने बताया कि यह बेटी नॉन – मेडिकल की छात्रा होने के बावजूद खेल के क्षेत्र में भी हमेशा अग्रणी रही है। जाह्नवी पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में भी हमेशा प्रथम स्थान पर रहती है। ऐसी होनहार बेटी पर विद्यालय को गर्व है। प्रधानाचार्य ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय की प्रबंध समिति व आचार्य परिवार ने जाह्नवी ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि एसजीएफआई का आयोजन 24 जनवरी से 27 जनवरी तक कर्नाटका में हो रहा है। अध्यापकों व अभिवावकों ने जाह्नवी को बधाई दी।

About admin

Check Also

हिमाचल प्रदेश में 13 साल में प्रति हेक्टेयर 50% तक घट गया सेब का उत्पादन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 साल में सेब उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *