सरकाघाट। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर सरकाघाट से मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन बारे जन जागरूकता को गठित टीमों को रवाना किया। ये टीमें आगामी 30 जनवरी, 2024 तक निर्धारित शेड्यूल के तहत मतदाताओं को मतदान केंद्र में पहुंचकर जागरूक करेंगी। एसडीएम ने बताया कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन जन जागरूकता को कुल तीन टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं से संबंधित ग्राम पंचायत घर में पहुंचकर निर्धारित तिथि के अनुसार ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन बारे जानकारी हासिल करने का आह्वान किया है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग के इस विशेष अभियान का प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों के संचालन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाना है ताकि मतदान करती बार उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ने इस जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी पंचायत स्तर पर निर्धारित शेड्यूल की जानकारी को अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाने का भी आग्रह किया है ताकि मतदाता ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों बारे इस जागरूकता अभियान से लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर प्रधानाचार्य हवानी स्कूल कर्म सिंह पराशर सहित गठित टीमें के सदस्य मौजूद रहे।