चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर दूसरा मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से इस अपराधी को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि अमेरिका में बैठे गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पशिया के लिए दोनों आरोपित काम कर रहे थे।
वहीं, अब दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले के दूसरे अपराधी को गिरफ्तार किया है।