जिला कांगडा में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है व पंजाब प्रांत से लगते बार्डर क्षेत्रों में पुलिस ने चौकसी बढा दी गई है। इसी के मद्देनजर संसारपुर टैरस में आई.टी.बी.पी के जवानों ने आई.टी.बी.पी के सव इंस्पेक्टर कर्मचंद, डीएसपी देहरा अनिल शर्मा,एस एच ओ संदीप पठानिया, एसडीएम देहरा शिल्पी वेक्टा, की अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकाला । एसडीएम देहरा शिल्पी वेक्टा ने बताया की लोकसभा चुनावों में किसी भी तरह के शरारती तत्वों से निपटने के लिये व लोकसभा चुनावों में पूरी प्रादर्शता बरतने के लिये प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है इस लिए पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे पर तैनात किया है। विशेष कर बॉर्डर एरिया में विशेष निगरानी रखी जा रही है संसारपुर टैरस पुलिस कर्मियों द्वारा पंजाब से आने वाली हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही है जिसमें कैमरों की भी सहायता ली जा रही है।
Tags anv news daily news daily updates elections soon himachal khabar Himachal News Kangra News loksabha elections news on top news online news update politics update for you
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …