सरकाघाट। डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “सेल्ज एंड मार्केटिंग” विषय पर एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया। मंच का संचालन वाणिज्य विभाग के प्रो० मोहिन्दर सिंह, प्रो० विजय कुमार एवं अर्थ शास्त्र विभाग की प्रो० पूजा भारद्वाज के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा० रमेश चंन्द धलारिया ने की और साथ मे सेल्ज एंड मार्केटिंग के बारे में छात्रों ने बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के संगीत विभाग के सहायक प्राध्यायक जोगिन्दर सिंह थे। उन्होंने ‘सेल्ज एंड मार्केटिंग की नातियों के बारे में विद्यार्थीयों को जानकारी दी एवं एक अच्छे बिक्रेता बनने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है इसके बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षक भी उपस्थित थे।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Lecture on Sales & Marketing sarkaghat
Check Also
शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?
भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …