सरकाघाट। सेवा संकल्प समिति सरकाघाट द्वारा सरकाघाट व धर्मपुर उपमंडल में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान से प्रभावित 34 परिवारों, जो अति निर्धन, गरीब, बीमार, विधवा व दिव्यांग हैं। जिनके घर गिर गए हैं उन परिवारों से दूरदराज के क्षेत्र में मिले तथा पहली सूची में 3 लाख 20 हजार की राशि उनके खातों में डाली । वहीं दूसरी तरफ गौ सदन डली दारपा के लिए चारे के लिए सितंबर माह की ₹30 हजार प्रदान किए है। इसी दौरान राजकीय स्नातकोर महाविद्यालय सरकाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने आपदा राहत कोष में योगदान देने के लिए एक दान यात्रा का आयोजन करके इस यात्रा के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक छात्र-छात्राएं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सेवा संकल्प समिति को 7600 रुपए दान दिया।
वहीं दूसरी तरफ सरकाघाट के कालेज स्टाफ तथा गांव से लोगों का सेवा संकल्प समिति के साथ जुड़ने के लिए उत्साह बना हुआ है, व समिती के सदस्य भी बन रहे हैं। इसी दौरान 47 दानी सज्जन परिवारों ने सेवा संकल्प समिति को 1,51,047 दान किए। सेवा संकल्प समिति सरकाघाट ने धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत ब्रांग, चनौता, मंडप, इत्यादि गांवों के सुरेंद्र कुमार, अनीता देवी, रजाद खान, अमृतलाल, महेंद्र सिंह, विधि चंद, बरफु राम, चमन लाल, जगदीश चंद, संजय कुमार, हरि सिंह, ओमचंद, मीरा देवी, निशा देवी, राजीव कुमार, कृष्ण चंद, मस्तराम, बेला देवी, विद्या देवी, गोपाल सिंह, सावित्री देवी, लाल सिंह, शेर सिंह, सरोज कुमारी, प्रीतम चंद, उत्तम चंद, कौशल्या देवी, वीरी सिंह, रत्नचंद, बर्फी देवी, विनोद कुमार, तुलावंती के खातों में 3 लाख 20000 रुपए डालकर मदद की। राहत बांटने के दौरान अध्यक्ष चंद्रमणि, महासचिव राकेश कुमार पंकज, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, ध्यान सिंह चौहान, ललित जमवाल, रमेश चंदेल, टेकचंद पटियाल,के.एस चंदेल, डॉक्टर विजय कुमार शर्मा, ओम प्रकाश शामिल हुए।