हिमस्खलन से बन्द अटल टनल का साउथ पोर्टल बीआरओ ने आज बहाल कर दिया है। बीआरओ ने बर्फ हटाकर नार्थ पोर्टल को मनाली से जोड़ दिया है।बीआरओ की मनाली केलंग, केलंग उदयपुर व केलंग दारचा सड़क बहाली युद्धस्तर पर जारी है। मनाली केलंग मार्ग पर शुक्रवार तक फोर बाय फ़ोर वाहन दौड़ने की उम्मीद है। सिस्सू से नार्थ पोर्टल के बीच बीआरओ की 94 आरसीसी ने मशीनरी की पूरी ताकत झोंक दी है। जहां मशीनरी नही पहुंच पा रही है वहां मैन्युअली भी सड़क से बर्फ हटाई जा रही है। युद्धस्तर पर जुटे बीआरओ के कार्य से लाहुल के लोग खुश हैं। जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा ने बीआरओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि घाटी के चारों ओर बीआरओ युद्धस्तर पर सड़क बहाली में जुटा है। पागलनाला से गोम्पाथांग नाला, तांदी जीरो पॉइंट से होमोफुग (पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे), करगा से तांदी डाइट, उदयपुर से नीला ढांक से आगे दलदल (थिरोट से करीब 4 किमी पीछे) और तिन्दी से उदयपुर की तरफ करीब 9 किमी दलदल तक बीआरओ 94 आरसीसी ने सड़क बहाल कर दिया है। जबकि 70 आरसीसी ने करगा जीरो पॉइंट से जिस्पा तक सड़क मार्ग खोल दिया है।
अटल टनल के साउथ पोर्टल में भारी हिमस्खलन होने से टनल का मुख बन्द हो गया था। बीआरओ ने इसे बहाल कर नार्थ पोर्टल को मनाली से जोड़ दिया है। लाहुल घाटी में सड़कों की बहाली युद्धस्तर पर जारी है
Tags anv news Atal Tunnel daily updates Himachal Updates lates khabre Latest Updates Manali manali updates news at first news for you news on top news ontop
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …