Monday , October 14 2024

सोहम शाह ने सुनाया तुम्बाड की शूटिंग का किस्सा

हॉरर मूवी तुम्बाड को दोबारा से सिनेमाघरों में उतारा गया है। री-रिलीज में सोहम शाह अभिनीत इस मूवी ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। हर कोई भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर मूवी के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

हाल ही में सोहम ने तुम्बाड की शूटिंग के दौरान एक हैरान करने वाला किस्सा सुनाया है, जब उन्होंने सेट पर पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस की थी, जिसके चलते बीच-बीच में शूटिंग को रोकना पड़ता था। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

“हम 6 साल में फिल्म तुम्बाड की शूटिंग को पूरा कर पाए थे। जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने वहां कुछ अजीबोगरीब महसूस किया था। दरअसल फिल्म में जो बाड़ा (किला) दिखाया है, उसके बाहर रोज उस गांव के लोग थाली में खान परोस कर गेट के बाहर रख जाते थे। कुछ दिन मैंने ये नोटिस किया और फिर मैंने उनको रोका और कहा ये सब यहां मत करो। लेकिन इसके बाद असली खेल शुरू हुआ, हर दिन शूटिंग के दौरान कुछ न कुछ गड़बड़ होने लगी। कभी सेट पर लाइट टूट जाती तो कभी कोई घायल हो जाता। सब कुछ अटकने लगा, जिसके चलते बीच-बीच में शूटिंग रोकनी पड़ती थी। फिर मैंने दिमाग लगाया और गांव लोगों को दोबारा से खाना रखने के लिए कहा। तब जाकर सब सही तरीके से चलना शुरू हुआ, वो अनुभाव मेरे लिए काफी खतरनाक था।”

ये बयान सोहम शाह ने हाल ही में रणवीर इल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर दिया है।

जब से तुम्बाड की री-रिलीज को लेकर एलान किया गया, तब से फिल्म मनोरंजन जगत में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। बीते सप्ताह 13 सितंबर को निर्देशक अनिल राही बर्बे के निर्देशन में बनी तुम्बाड को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है। आलम ये है कि सिनेमाघरों में ये मूवी फिलहाल दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

About Ritik Thakur

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *