Tuesday , October 15 2024
Breaking News

विशेष सप्ताह में राजस्व मामलों के निपटाने का 20 नवंबर से आयोजन

केलंग। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस भवन में जिला के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की राजस्व अधिकारियों को लंबित मामलों को समयबद्ध सीमा में निपटना चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 20 नवंबर  को राजस्व  मामलों के निपटारे  के लिए जिसमें निशांन देही, खानगी, तक्सीम, प्राइवेट तक्सीम इंतकाल तथा तकसीमी मामलों का विशेष सप्ताह आयोजन किया जा रहा है।राहुल कुमार ने बताया की वर्तमान राज्य  सरकार के मानवीय दृष्टिकोण के तहत क्षतिग्रस्त मकानों को संशोधित राहत मैन्युअल के तहत प्रभावित आपदा ग्रस्त लोगों को तत्काल प्रभाव से वित्तीय सहायता प्रदान की जारी है। और बिपदा की घड़ी में जिला प्रशासन आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

उन्होंने उपस्थित उपमंडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में विंटर सीजन से पहले लंबित मामलों के निपटारे कर लेने की बात कही। विंटर सीजन के लिए बैठक करने का आवाहन किया ताकि लोक निर्माण जल शक्ति स्वास्थ्य विद्युत विभाग आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार रहे। ताकि स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत उत्पन्न न हो।उन्होंने संबंधित उपमंडल अधिकारियों तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को पटवारीयों व फील्ड कानूनगो से बेहतर समन्वय स्थापित करने का आवाहन किया ताकि लोगों के लंबित मामलों का समय पर निपटारा हो सकें। उन्होंने कहा कि कतोही बरतने  वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और विभिन्न मामलों पर उनके संशय दूर किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के युग में डाटा बेस पर बल दिया ताकि राजस्व मामलों में पारदर्शिता को संबल प्रदान  हो। उपायुक्त ने कहा की सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत आधार कार्ड से लिंक कर ले। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर पटवारी कानूनगो  के रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया ताकि ग्रामीण लोगों को राहत मिल सके।

About admin

Check Also

HP Green Corridors: हिमाचल के पांच ग्रीन काॅरिडोर में बनेंगे 55 चार्जिंग स्टेशन

हिमाचल प्रदेश के पांच ग्रीन काॅरिडोर पर 55 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसी महीने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *