हरियाणा परिवाहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लोकप्रिय कार्यक्रम जन संवाद में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। उन्होंने धानावास गांव में जन संवाद के दौरान तहसीलदारों को भी दिशा निर्देश दिए हैं कि गांव की जमीनों की नपाई के लिए मुश्तील के पत्थरों को सही जगह सुनिश्चित कराने का काम करें।
इसके अलावा उन्होंने हरियाणा रोडवेज अधिकारियों को भी आदेश दिए हैं, कि ग्राम पंचायत से मिलकर रूट तैयार कराए और तुरंत प्रभाव से रोडवेज की बस चलाने का काम करें, उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के पास आज बसों की कोई कमी नहीं है।