हिमाचल। इंडियन आर्मी की गड़वाल राईफल साईकल रैली का बद्दी में भव्य स्वागत किया गया। यह रैली बीती रात उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध गुरूद्वारा बाबा हरिपुर में रूकने के बाद बुधवार सुबह बद्दी बस स्टैंड पहूंची जहा द प्रेस क्लब बद्दी समेत अनेक संस्थाओं ने इनका भव्य स्वागत किया। रैली का उद्देश्य युवाओं को इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित करना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। जानकारी देते हुए इंडियन आर्मी गढ़वाल राईफल के कैप्टन मनोज सिंह, सुबेदार मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह जागरूकता रैली 15 सितंबर को फिरोजपुर से आरंभ की गई थी जो पठानकोट होते हुए हिमाचल के पहाड़ी दुर्गम क्षेत्रों धर्मशाल, पालमपुर, शिमला व सोलन होते हुए यात्रा के 14 वें दिन बद्दी पहूंची।
उन्होंने बताया कि इसके बाद रैली ऊना होते हुए फिरोजपुर वापिस पहुंचेगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में साईकल चलाने के अपने अनुभव को सांझा करते हुए बताया कि दुर्गम पहाडियों में साईकल चलाना बहुत मुश्किल है परन्तु हमारे सहयोगियों ने इस टारगेट को दलेरी से पूरा किया। उन्होंने बताया कि 17 दिन की उनकी इस जागरूकता रैली का मुख्य उदेश्य नशे के दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं को बताना व आर्मी ज्वाईन कर देश की सेवा के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने नशे से दूर रहने व इंडियन आर्मी को ज्वाईन करने की शपथ भी ली।
उन्होंने कहा कि इस बार आपदा ने हिमाचल को बहुत जख्म दिए हैं परन्तु जिस प्रकार से इस देव भूमि हिमाचल के लोगों में मेहनत का जज्बा है उससे यह जख्म जल्दी ही भर जाएंगे। उन्होंने बताया कि लगभग 1 हजार कीलोमीटर साईकल यात्रा की है व वैस्टरन कमांड की तरफ से इस रैली का आयोजन हुआ है व 18 लोगों का ग्रुप है। एक मैडिकल बैन की सुविधा उन्हें प्राप्त है ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबधी समस्या होने पर यह लोग उसका प्रयोग करें। इसके इलावा इस यात्रा के दौरान आर्मी से सेवानृवत हुए अधिकारियों से मुलाकात की गई व उनके अनुभव से काफी कुछ सीखा। इस यात्रा के दौरान कई वीरांगनाओं से भी मिलने का मौका मिला जो कि एक अलग प्रकार का ही अनुभव था। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद उनकी रैली फिरोजपुर में जाकर समाप्त होगी।