सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की बल्द्वाडा तहसील के अंधरादा गांव में एक 27 वर्षीय युवक द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर सिंह पुत्र मेहरचंद आयु 27 वर्ष ने अपने परिवार के साथ रात का खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे मे सोने चला गया। देर रात उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसकी तबियत बहुत खराब हो गई है और उसने पेट दर्द की जगह गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया है। जिसके बाद युवक के स्वजन उसे तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्द्वाडा ले गए और वहां डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया जहां उसने दम तोड दिया।
मेडिकल कालेज के डाक्टर ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने अस्पताल आकर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है। मृतक कश्मीर सिंह अपने पीछे वृद्ध माता पिता और पत्नी सहित आपने तीन मासूम बच्चे छोड़ गया है। हटली थाना प्रभारी सूरमसिंह धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टि में जहर खाने का मामला लगता है और असली कारण कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।