स्त्री 2 पिछले 33 दिनों से सिनेमाघरों में लगी हुई है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस सीक्वल के लिए लोगों के अंदर पहले से ही काफी एक्साइटमेंट थी। एडवांस बुकिंग में कमाल करने वाली हॉरर कॉमेडी मूवी ने पहले दिन 76 करोड़ से ओपनिंग की थी।
अधिकतर फिल्में हफ्ते भर में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देती हैं, लेकिन स्त्री 2 का खुमार लोगों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के 32वें दिन रविवार को ताबड़तोड़ कमाई करने वाली श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ भी सिनेमाघरों में 50 दिनों से ज्यादा लगी रही थी, लेकिन एक महीने बाद मूवी की कमाई वीकडेज पर लाखों में आ गिरी थी। हालांकि, स्त्री 2 इसके बिल्कुल ही अपोजिट चल रही है। एक महीने बाद भी फिल्म करोड़ों में खेल रही है।