बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA ने शुक्रवार को पुरबा मेदिनीपुर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया |गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने कोलकाता की कोर्ट में पेश कर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु ले आई| आरोपियों को जांच और पूछताछ के बाद फिर से शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से अदालत ने 10 दिनों की हिरासत में भेज दिया है| अब जानकारी आरोपियों से जल्द ही स्पॉट इंक्वायरी की जाएगी,साथ ही आरोपियों को उस जगह भी ले जाया जाएगा, जहां वो बेंगलुरु और चेन्नई में रुके थे | आरोपी ताहा और शाजिब 28 मार्च तक कोलकाता में रहे और इस दौरान वो कोलकाता के 4 होटलों में रुके आरोपियों ने लेनिन सारनी में पैराडाइज होटल में चेक इन किया फिर पैराडाइज इन चले गए इसके बाद में आतंकी इकबालपुर और खिदिरपुर फिर वो यहां से दीघा की ओर चले गए | एनआईए की टीमों द्वारा कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में एक जगह सहित कुल 18 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी | इस दौरान सह-साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया था |
Tags anv breaking news anv news anv news daily for you kolkata blast news kolkata news News Updates NIA update terrorist news
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …