गत दिनों आप पार्टी लीडर प्रदीप छाबड़ा द्वारा भाजपा पर लगाए गए बेहूदा और बिन सिर पैर के आरोपों के जवाब में चंडीगढ़ भाजपा के महासचिव रामबीर भट्टी ने कहा की प्रदीप छाबड़ा एक ऐसी घोटालेबाज पार्टी के नेता है जिसके कई नेता अनेक घोटालों के कारण जेलों में बंद है। भट्टी ने कहा ऐसे नेताओं को जनहित की योजनाओं में भी घोटाले दिखतें है।
रक्तदान शिविर लगाना, योग के केम्प लगाना, मृत्यु भोग के लिए जनता को फ्री में कम्युनिटी सेंटर उपलब्ध करने में क्या बुराई है ये तो लोकहित का कार्य है उन्होंने आगे कहा की भाजपा में केवल जानहित पर ही बात होती है। लेकिन आम आदमी पार्टी में केवल घोटाले करने के नए-नए तरीकों पर काम होता है उन्होंने पूछा की प्रदीप छाबड़ा चंडीगढ़ के नेता है या पंजाब के, अगर वो चंडीगढ़ के है तो वो पंजाब सरकार से पंजाब के लोगों के पैसे से सुविधाये कैसे ले रहे है।
पंजाब के टैक्स पेयर के पैसे का दुरूपयोग कर रहे है और करें भी क्यों न जब उनकी पार्टी के सबसे बड़े नेता अपने घर में 45 करोड़ की रिनोवेशन करा सकते है तो प्रदीप छाबड़ा क्यों पीछे रहे। इस समय भाजपा के दूसरे प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर ने कहा के किसी भी भोग या ऐसे कार्य के लिए 3 दिन तक समुदाय केंद्र मिल नही सकता, समुदाय केंद्र सभी के लिए खुले है, कांग्रेस आम आदमी पार्टी भाई भाई भी अपने सामाजिक भलाई के कार्य अगर इनको करने आते हैं तो कर सकते हैं। प्रदीप छाबड़ा और इनके पुराने नेता पर तो बूथ घोटाले तक में लिप्त होने के आरोप लगे हैं, इनको भाजपा को उच्च आचार के उपदेश देना शोभा नहीं देता।